…. किसी भी तरह की कोई अनियमितता बर्दाश्त नहीं..एसपी

बगहा प.चंपारण बिहार। 2025 के बिहार विधासभा चुनाव प्रक्रिया तेज हो गई है। जिसमें भारत के चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को दो टर्म में मतदान कराने को लेकर गंभीर है।जो क्रमशः पहली मतदान 06 नवंबर को होगी तथा दूसरी मतदान 11 नवंबर को होनी तय सीमा समय निर्धारित है। और 14 नवंबर को चुनाव का नतीजा सामने होगी।
… बगहा एसपी पहुंचे चौतरवा थाना।
चौतरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया चौक जो एन एच 727 मुख्य सड़क जो बेतिया जिला के लौरिया थाना के बॉर्डर अवस्थित चेक पोस्ट पर बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार को देर शाम पहुंच कर डायल 112 नंबर गाड़ी सहित सभी संधारणों को विधिवत रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि किसी भी तरह की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात नियमों तथा कोई भी चार पहिया वाहन हो जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। चाहे वह किसी भी मायने में कोई क्यों नहीं हो। साथ ही तैनात पुलिस अधिकारी तथा पुलिस कर्मियों को साफ तौर पर निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी बिंदुओं पर पैनी नजर बनाएं रखनी होगी।
