बगहा से नरेंद्र पांडेय की रिपोर्ट..

बगहा (चौथी वाणी)। बगहा पुलिस जिला के बगहा, पिपरासी, मधुबनी, भीतहा ठकरहा बगहा 2 प्रखंड में प्रथम शैल पुत्री के आगमन पर सभी दुर्गा पंडालों में हजारों कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। वहीं मधुबनी प्रखंड प्रमुख सह भाजपा नेत्री विजया सिंह ने दहवा में जल कलश यात्रा में शामिल हुई। वहीं चखनी रजवटिया, सिंगाड़ी पिपरिया पंचायत स्थित मां द्वार देवी मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गाजे-बाजे एवं जयकारों के बीच भव्य जल शोभायात्रा निकाली गई।
इस दौरान हजारों कुंवारी कन्याओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गंडक नदी से कलश में जल भरकर मंदिर व पूजा पंडालों तक पहुँचाया। कन्याओं की इस अनुपम झांकी को देखने के लिए भारी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उमड़े। भक्तों ने भक्ति संगीत और मां दुर्गा के जयघोष से पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
शोभायात्रा के बाद मंदिर परिसर में आचार्य अशोक पांडेय एवं उनके सहयोगियों द्वारा विधिवत कलश स्थापना की गई, जिसके साथ ही शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई। श्रद्धालु माता रानी की पूजा-अर्चना में लीन नजर आए।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा पूरे भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न होगी। पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई कि वे पूर्ण भक्ति भाव से पूजा-अर्चना करें और समिति को सहयोग दें।
पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि यह पर्व न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि पूरे पंचायत में सामाजिक समरसता और भाईचारे का भी संदेश देता है। जल यात्रा के समय सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों का चाक चौबंद व्यवस्था रखी गई थी।