…..एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार एक फरार।
बगहा से नरेंद्र पांडेय की रिपोर्ट..
बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना की पुलिस ने रविवार के देर शाम में गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर विशेष छापेमारी अभियान चला कर 52 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक शराब धंधेबाज व एक बाइक जप्त की है । जबकि
एक शराब धंधेबाज फरार हो गया। थानाध्यक्ष सीता केवट ने बताया कि थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गाव में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुची और 2 लीटर देशी शराब बरामद की। और एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान परसौनी निवासी तेज नारायण साह के रूप में की गई है । जिसे जेल भेज दिया गया।
दूसरे तरफ थाना क्षेत्र के सिरिसिया रेलवे ढाला पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना के बाद भैरोगंज पुलिस ने एलटीएफ टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस अभियान का नेतृत्व एसआई रौशन कुमार गुप्ता और एसआई बलराम कुमार कर रहे थे।
पुलिस ने मौके से 50 लीटर शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की। बरामद मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22 ए एस 9549 है।हालांकि, पुलिस को देखकर शराब धंधेबाज बाइक छोड़ भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा अग्रिम करवाई शुरू कर दी गई है।